पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 41 लाख की ठगी

भिवंडी।। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर एक कपड़ा व्यवसायी से 41 लाख 49 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,465 और माहिती तंत्र अधिनियम 2000 कलम 66 के तहत केस दर्ज कर किया है। 

पुलिस के मुताबिक शहर के मानसरोवर स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी 23 वर्षीय राजकुमार महेंद्र ठाकुर को झांसे में लेकर वरूण जैस्वाल, मनोज शर्मा और अमित ने अपने मोबाइल फोन से संपर्क किया और कहा कि वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से बोल रहे है। नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए पंजीकरण शुल्क, सिक्योरिटी डिपाॅजिट, लाइसेंस शुल्क और मशीन सामग्री आदि के लिए समय-समय पर पैसे की मांग की। इस दरमियान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ईमेल के माध्यम से व्यवसायी राजकुमार ठाकुर का मेल भेजकर विश्वास हासिल किया।राजकुमार ठाकुर ने अपने पिता के बैंक खाते से 41 लाख 49 हजार रुपये बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा बांद्रा मुंबई के तीन अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया। उक्त रकम ठाकुर ने 13 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भेजा था। किन्तु तय समयानुसार उसे पेट्रोल पंप नही दिया गया। राजकुमार ठाकुर को आखिरकार एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद ठाकुर ने तीनों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक गंगाराम वलवी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट