भांडुप में उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा श्री रामकथा का आयोजन

मुंबई।। भांडुप के पश्चिम में मारुति मंदिर -  लेकरोड पर श्री रामकथा का आयोजन किया गया है। भांडुप पोलीस स्टेशन से थोड़ी दूर पर है। मारुति मंदिर बहुत फेमस है। अर्थात चमत्कारी के रुप में भी जाना जाता है। यहां पर शनिवार को भक्तों की बहुत भीड़ रहती है। यहां पर पांच दिन तक श्री रामकथा चलने वाली है।