
जादूटोना के नाम पर साढ़े चार लाख रूपये की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 21, 2024
- 461 views
भिवंडी।। शहर के कामतघर काटेकर चाल परिसर में रहने वाले एक चाय विक्रेता को जादूटोना के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर साढ़े चार लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शहर पुलिस ने चाय विक्रेता की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर के काटेकर नगर में सत्यनारायण रघुनाथ लखापति नामक का चाय विक्रेता रहता है। कल्याण के खडवली के रहने वाले विक्री अशोक राठौड़, रोशन अशोक राठौड़ और सुभाष नगर शांतिनगर झोपड़पट्टी में रहने वाले करण सोमदत्त गोसावी ने आपसी सांठकर उसको ठगने के उद्देश्य से उससे मित्रता की और जादू टोना करने और समान लाने के नाम पर उससे नकद और आॅन लाइन पद्धति से साढ़े चार लाख रूपये ले लिया। शहर पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ धारा 420 सहित महाराष्ट्र नरबली और अघोरी प्रथा व जादूटोना प्रतिबंध कायदा के तहत मामला दर्ज कर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर