
भिवंडी में छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धी जश्न-ए- तालीम कार्यक्रम का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2024
- 333 views
भिवंडी।। भिवंडी में स्कूली छात्रों की प्रतिस्पर्धी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाला एक भव्य कार्यक्रम जश्न-ए-तालीम का आयोजन 11 फरवरी को भिवंडी के अंसारी मैरिज हॉल में किया गया। प्रतिस्पर्धा आयोजन समिति के आयोजक सपा विधायक रईस कासिम शेख ने पत्रकार परिषद आयोजित कर दी है। सपा विधायक शेख ने बताया कि इसके लिए शहर के मराठी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी माध्यम के 100 स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता में पेंटिंग,पोस्टर डिजाइनिंग, सुलेख, निबंध प्रतियोगिता,क्विज, वाद-विवाद, मेहंदी जैसे विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा पांच से दसवीं तक के छात्र भाग ले सकते है। इसके आलावा शिक्षकों के लिए एक विशेष ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। विधायक रईस शेख ने विश्वास व्यक्त किया है कि पूरे दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधकों द्वारा उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है। इस अवसर पर स्पर्धा आयोजन समिति के संयोजक अबुजर खान, प्राचार्य जियाउर रहमान अंसारी, डॉ. रवीश अंसारी, फहीम अहमद मोमिन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर