भिवंडी पालिका में प्रशासक अजय वैद्य ने किया ध्वजारोहण

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथों से ध्वजारोहण किया गया। वही पर प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्तों ने भी प्रभाग समिति के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। पालिका मुख्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, संजय हिरवाडे, उपायुक्त दीपक झिजांड,उपायुक्त समाज कल्याण प्रणाली घोंगे, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी किरण तायडे, मुख्य लेखा परीक्षक मयूर हिंगाणे, सिटी इंजीनियर सुरेश भट्ट, जल आपूर्ति अभियंता संदीप पटनवार, विद्युत अभियंता सुनील पाटिल, सामन्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, चुनाव विभाग के सहायक आयुक्त नितिन पाटिल, स्वच्छता व स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त फैसल तातली, सहायक आयुक्त राजेंद्र वर्लिकर, मकसुम शेख, सुधीर गुरव, सुनील भोईर, जगदीश जाधव, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, पूर्व नगरसेवक विकास निकम, सिद्धेश्वर कामूर्ति, प्रशांत लाड और अन्य अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के बाद पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने मुख्यालय परिसर में स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्ण प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया है। इसके आलावा पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सभी वार्ड स्तर पर भी वार्ड पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय पुरूष के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट