
गायत्री नगर में नाबालिग युवक पर चला चाकू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2024
- 121 views
भिवंडी।। शहर के गायत्रीनगर में एक नाबालिग युवक पर चाकू से हमला होने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में नाबालिग की शिकायत पर अलताफ इजहार और जमशेद नामक युवक पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर के रहने वाले अरबाज असलम शेख ( 17) वर्षीय भूसा ( रेती) की गाड़ी खाली करने के लिए बाबा होटल के पीछे गायत्री नगर में जगह देखने गया था। इस दरमियान बाबा होटल के पीछे अन्वरी के मकान के पास खड़े अलताफ, इजहार और जमशेद ने कहा की "तू इधर क्यों आया है" और अरबाज शेख को गाली गलौज देते हुए झगड़ा करते हुए मुक्के से मारा। झगड़े के दरमियान अलताफ ने अपने पास से चाकू निकालकर अरबाज पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस दरमियान झगड़े छुड़ाने आऐ अरबाज के भाई अरमान को मुक्के से मारा। पुलिस ने अलताफ, इजहार और जमशेद के खिलाफ धारा 324,323,504,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर