संगीत आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट पर ठाणे अपराध शाखा पुलिस का छापा

बार मालिक, मैनेजर, म्यूजिक ऑपरेटर सहित ग्राहक व बार बालाऐ गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र औद्योगिक होने के कारण यहां पर डांस बार व लाॅज बड़े पैमाने पर चलाऐ जाते है। इनके आड में महिलाएं वेश्यावृत्ति की व्यवसाय से जुड़ी है। वही पर बार मालिकों को मोटी कमाई भी हो जाती है। हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसे डांस बार व लाॅज मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है लेकिन इसके बावजूद शहर के तमाम लाॅज व वियर बार मालिकों द्वारा वेटर के नाम पर महिलाओं को काम पर रखकर वेश्यावृत्ति करवा रहे है। स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई ना करना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न निर्माण करता है। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत वलपाडा गांव के पारसनाथ कंपाउड में संचालित संगीत आर्केस्ट्रा बार व रेस्टोरेंट पर कल मंगलवार रात सवा एक बजे ठाणे अपराध शाखा की पुलिस ने छापा मारकर अर्धनग्न की अवस्था में भोजपुरी फिल्मी गीतों पर अश्लील हावभाव व डांस कर ग्राहकों को लुभा रही 7 महिला वेटर सहित 7 ग्राहकों को हिरासत में लिया है। ठाणे शहर अपराध शाखा, खंडणी विरोधी पथक के पुलिस हवलदार योगीराज बाबूराव कानडे ने इस बार के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना  में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने बार मालिक संतोष हीरालाल जयस्वाल, कैस मैनेजर रविंद्र बाबू पुजारी म्युज़िक ऑपरेटर मोहम्मद जलीस इद्रिस खान,ज्ञानेश्वर कुंडलिक भोईर, महेन्द्र अनंत मेहेर सहित पुरूष वेटर राजकुमार सुरेश शाह,रज्जाक आलम इस्माइल आलम,सुनिल मल्हारी घायवट,सतिश सीताराम बेलचड,मनिंदर बलबिंदर सिंह,अभिषेक जितेन्द्र सिंह,सुनिल कुमार वीरेंद्र यादव और महिला सिंगर व वेटर मनदीप अमरीक सिंह,भारती प्रेम खत्रीछेत्री, सोनम महेश मिश्रा, श्वेता राजेश देसाई, तान्या सुभाष छारी,शिवानी विजय कामदार, काजल महेश राज और ग्राहक जीगर नरेंद्र जैन,विनय सत्य नारायण चिदुराणा,शहानवाज हसनैन कुरेशी, जमील अदीप कुरेशी वसीम यासीन कुरेशी, सुनील मारुती पाटिल और अनिल कुमार कुंवर  बहादुर सिंग को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ भादंवि की धारा 294,114,34 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 33,131 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को सी.आर.पी.सी. की धारा 41(1)(a) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है। जिसकी आगे की जांच ठाणे शहर खंडणी विरोधी पथक के पुलिस उप निरीक्षक राठोड कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट