राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पालिका द्वारा कुष्ठरोग उन्मूलन "रन फॉर मैराथन" प्रतियोगिता का आयोजन

भिवंडी।। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर भिवंडी पालिका द्वारा मंगलवार को बी.एन.एन.महाविधालय से पालिका आयुक्त निवास स्थान तक कुष्ठरोग उन्मूलन अंर्तगत रन फॉर मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों के विद्यार्थी सहभागी हुए थे। भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त अजय वैद्य की मौजूदी में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु पालिका मुख्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पालिका आयुक्त ने कहा कि कुष्ठरोग को खत्म करना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। कॉलेज के विद्यार्थियों को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में अवश्य भाग लेना चाहिए। विद्यार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं में भाग लेकर अपने विकासशील देशों के विकास में भागीदारी दर्ज कराना चाहिए। 

कुष्ठरोग उन्मूलन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह मैराथन प्रतियोगिता भिवंडी कॉलेज से वारालदेवी मंगल माता भवन, फेनेगांव होते - आयुक्त निवास वाराला देवी सर्कल वापस भिवंडी कॉलेज तक आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 25 छात्र और 25 छात्राओ का समावेश था।

 रन फॉर मैराथन" प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के प्रथम सनी जीत बहादुर मोर्या, द्वितीय गोपाल रघुनाथ गुप्ता, तृतीय विजय मानसिंह चव्हाण और छात्रा वर्ग में दिव्या जयप्रकाश चौरसिया प्रथम, रुचिता जगदीश सपाटी द्वितीय, कशिश तुलसीराम गौड़ तृतीय स्थान प्राप्त की है। सभी विजेताओं का सत्कार पालिका आयुक्त अजय वैद्य द्वारा किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः प्रथम स्थान वाले को 8000, द्वितीय स्थान वाले को 5000 तथा तृतीय स्थान वाले को 3000 रूपये नकद राशि व मेडल दिया गया। पालिका आयुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की भी अपील की है। इस अवसर पर मुख्यालय उपायुक्त दीपक झिंजाड, उपायुक्त प्रणाली घोंगे, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बुशरा सैयद, माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त सुनील झलके, पालिका खेल अधिकारी शरद कलावंत, पालिका खेल विभाग प्रमुख और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, भिवंडी एनसीसी प्रमुख प्रो. सुरेश जाधव, रविनाथ जावले नॉन मेडिकल असिस्टेंट कुष्ठ उन्मूलन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट