
टेंपो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2024
- 239 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर से सटे ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर वेयर हाउस व गोदामें है। कंपनियां इन गोदामों में अपने उत्पादन को इकट्ठा कर दूसरे शहर व राज्यों में बिक्री करती है। ऐसे ही कुछ गोदामों में ज्वलनशील पदार्थ व प्रतिबंधित अम्लीय पदार्थ को भी इकठ्ठा कर रखा जाता है। काल्हेर के राजलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, आर बिल्डिंग के सामने एक टेंपो से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि ( FDA) विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र विनायक करडक व उनकी टीम ने छापामार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित अन्न पदार्थ बरामद किया है। भिवंडी शहर से प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बिक्री करने का हब बन चुका है। यहां के गोदामों में गुटखा व पान मसाला इकट्ठा करके रखा जाता है। अन्न सुरक्षा अधिकारी करडक ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने टेंपो ड्राइवर,विक्रेता, वितरक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिंदे कर रहे है।
रिपोर्टर