04 मार्च 2024 को भिवंडी शहर महानगर पालिका में लोकशाही दिन का आयोजन

भिवंडी।। शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार महानगर पालिका स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार यानि 5 फरवरी 2024 को प्रातः10 बजे मुख्यालय के तीसरे मंजिल स्थित पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के के सभागृह हाल में लोकशाही दिन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, संजय हेरवाडे, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक झिंजाड आदि अधिकारी उपस्थित थे। इस दरमियान कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई है जो प्रभाग समिति क्रमांक एक एवं एवं नगर नियोजन विभाग से संबंधित थी।‌ पालिका प्रशासक ने प्राप्त तीनों शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर इसकी जानकारी संबंधित आवेदक को देने का आदेश दिया है। इस दौरान संबंधित विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक भी हुई।जिसमें सूचना आवेदन, अपील, मा.प्रधानमंत्री पोर्टल, अपना सरकार पोर्टल, लोकायुक्तों के प्रकरणों, जन प्रतिनिधियों के पत्रों का निर्धारित समय सीमा में जवाब देकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। अगले लोकशाही दिन के अवसर पर नागरिकों से अनुरोध है कि अगले लोकशाही दिन के लिए यानी 4 मार्च 2023 के लिए अपनी शिकायतें की तीन प्रतियां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 20 फरवरी 2024 से पहले जमा करें और आवेदकों को लोक शाही के दिन पर उपस्थित होना होगा।  आवेदक की शिकायत/ निवेदन व्यक्तिगत प्रकृति का होना चाहिए। आवेदक के साथ किसी को आने की जरूरत नहीं है। एक शिकायत प्रपत्र में केवल एक ही शिकायत होनी चाहिए।  एक से अधिक शिकायतें वाला आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।  शिकायतकर्ता को पहले महानगर पालिका में लोकशाही दिन के आवेदन करना अनिवार्य है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट