हैवी डिपॉजिट पर मकान दिलाने के नाम पर ठगी

भिवंडी।। भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य शहर होने के नाते यहां पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते है। जिन्हें किराये के मकानों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे मजदूरों के मकान दिलाने के कार्य में कई एजेंट सक्रिय है। इन्ही के बीच ठग सक्रिय होने के कारण मजदूरों के साथ मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने के कई वारदातें हो चुकी है। इसी क्रम में एक ऐसे ही ठग ने एक पॉवर लूम मजदूर को हैवी डिपाॅजिट पर मकान दिलाने के नाम पर 4 लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। निज़ामपुरा पुलिस ने इस मामले में नाजिस केकन नामक एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक निज़ामपुरा के चांद तारा मस्जिद के पास रहने वाले लूम मजदूर रशीद अब्दुल रहेमान शेख ने शिकायत दर्ज कराया है कि नाजिस केकन नामक व्यक्ति ने बाला कंपाउड स्थित अलहम अपार्टमेंट के दूसरे मंजिल पर हैवी डिपाॅजिट पर मकान दिलाने के नाम पर  4 लाख रूपये ले लिया। किन्तु मकान ना दिलाने पर जब उससे रूपये वापस मांगने पर एजें्ट केकन ने बेसीन कैथलाॅक को. आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड बैक के एक - एक लाख के दो चेक और 1.50 लाख रूपये का एक चेक कुल साढ़े तीन लाख रूपये चेक दिया था। परन्तु उक्त बैंक ग्राहक केकन के खाते में रूपये ना होने से बैंक ने तीनों चेक का भुगतान करने से मना कर दिया। तब जाकर लूम मजदूर को अपने आपको ठगी जाने का एहसास हुआ। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.के. दलवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट