राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर डॉ. रूपाली कराले की नियुक्ति

भिवंडी।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट की ठाणे जिला महिला अध्यक्ष पद पर डॉ.रूपाली अमोल कराले की नियुक्ति की गई है। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने डाॅ.कराले को नियुक्ति पत्र दिया है। विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि डॉ. कराले पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के लक्ष्यों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के कड़ी मेहनत करेगी। जिस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, महिला राष्ट्रीय अध्यक्षता फौजियाताई खान, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद सुप्रियाताई सुले संगठन को खड़ा करने के लिए प्रयासरत है।

भिवंडी तालुका के कोनगांव ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच डॉ. रूपाली कराले बुद्धिमान और अध्ययनशील हैं। इसलिए उन्हें राकांपा की महिला जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने से राकांपा जिले के ग्रामीण इलाकों में और अधिक शक्तिशाली हो जाएगी। इस प्रकार की भावना राकांपा के ठाणे जिले के प्रभारी सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा ने व्यक्त की है। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट के ठाणे जिला प्रभारी सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा, राष्ट्रवादी पार्टी के ठाणे पालघर विभागीय अध्यक्षता विद्याताई वेखंडे सहित बड़ी संख्या में एनसीपी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट