गोदाम के इंचार्ज निकला विश्वासघाती कंपनी ने दर्ज कराया केस

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पूर्णा गाव स्थित अरिहंत कंपाउड में एक व्यापारी के साथ गोदाम इंचार्ज द्वारा विश्वासघात करने का मामला प्रकाश में आया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में एल.ई. डी. लाईट कंपनी मालिक  राकेश कुमार आदित्य नारायण सिंह की शिकायत पर बदलापुर के रहने वाले गोदाम इंचार्ज चेतन गजानन घागस (29) के खिलाफ धारा 408,436 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूर्णा गांव के अरिहंत कंपाउड, बिल्डिंग नंबर -07, गाला नंबर 11 में एल.ई.डी.लाईट बनाने वाली कंपनी का वेयर हाउस है। कंपनी ने वेयर हाउस का इंचार्ज के पद पर बदलापुर निवासी चेतन गजाजन घागस की नियुक्ति की थी। चेतन ने वर्ष 2019 से 2023 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 1292 पीस एल.ई. डी.लाईट को जला दिया और 62 लाख 59 हजार 084.45 रूपये का माल बिक्री कर कंपनी के साथ विश्वासघात किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के मालिक राकेश कुमार आदित्य नारायण सिंह ने नारपोली पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने चेतन घागस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहा.पुलिस निरीक्षक एस.टी. कर्णवर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट