
भिवंडी के सिल्वर पैलेस बार एंड रेस्टोरेंट में पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2024
- 209 views
25 महिला वेटर, 9 पुरुष वेटर सहित 18 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाने सीमा अंर्तगत सिल्वर पैलेस बार एंड रेस्टोरेंट में नारपोली पुलिस ने एक बार फिर छापामार कर अश्लील गीतों पर नृत्य व अश्लील हावभाव कर ग्राहकों को लुभा रही 25 महिला वेटरों को हिरासत में लिया है। इसके साथ-साथ बार मैनेजर, कैरियर, म्युज़िक ऑपरेटर और ग्राहकों के खिलाफ भादंवि की धारा 294,114,34 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 33(W),131 के तहत केस दर्ज किया है। इस छापेमारी के दरमियान पुलिस ने बार से 24,450 रूपये नकद जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक बार मैनेजर जयंत कैलाश पाडु ने अपने आर्थिक फायदे के उद्देश्य से महिला वेटरों से अश्लील करवा रहा था। इस प्रकार की शिकायत नारपोली पुलिस को मिली थी। कल रात 11 बजे के दरमियान इस बार में पुलिस ने छापामार कर बार मैनेजर, म्युज़िक ऑपरेटर, महिला वेटर, पुलिस वेटर सहित ग्राहक कुल 54 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।
----------------------+------------------------
बार मैनेजर : जयंत कैलाश पांडु, कैशियर : रवींद्र कुमार बिसून राणा, म्युज़िक ऑपरेटर: किरण जनार्दन वाघे,पुरुष वेटर: संतोष शंकर विसे, विनोद प्रीतम साहू, चंद्रशेखर संजीव शेट्टी, शुभम जलधर दास, कांतिलाल पांडुरंग शेलके,छोटू बाबूलाल हेमराम, धनेश्वर घावली घोष,शंभू प्रयाग ठाकुर, चेतन लाल जोधो शाहू, महिला वेटर : रिंकू उदेश म्हात्रे, मेनका सुरेन्द्र उजणा,नाजरीन कल्लू शेख, तेरून खातून रफिउद्दीन शेख, मीना आसिफ शेख, माधुरी रामसिंह बुधरावर, टीना गिरीराज झंझावर, कुसुम नजरीन काजी,सबेरा खातुन मोहम्मद अली मंडल, कोमल हरिमोहन गुदावत, अनिमा अरूप लहा, लक्ष्मी शेसराम गुदारावत, प्राची राजेश नट, रानी चेतन राजपूत, सानिया विजय नंदलाल, पायल चेतन नंदवाल, कल्पना रमेश नायक, आस्था पाणू केसिया,अजेस्था पप्पू केसिया, लीलावती कालीचरण दास, पायल जयदीप मजुंदार, प्रिया जयदीप मजुंदार, लता राज गेवडा, सुहागी दुलाल नायक, रोजिना वेदराज मला मोंडला और ग्राहक : फारूक अंसारी, राधेश्याम करमचंद गुलशन कुमार, सुनिल दगडू जाधव, गणेश कुमार सोनू, अमोल सूर्यवंशी, दुर्गेश हनुमंत रायपेल्ली, तुकाराम बालासाहेब वाघमारे,सूरज दत्तू कांबले,विजय नामदेव ठाकरे,नागेश कृष्णा गैलट, दिलीप फुल चंद सोनी, अविनाश गोपीचंद सूर्यवंशी, असलम मुस्ताक कुरेशी, कमाल अहमद निहाल अहमद, गणेश बसवराज सज्जन, मुस्तकीम मोहम्मद खलील अंसारी, अक्षय दीपक भाई प्यारे और प्रकाश तात्यासो भोसले को सीआरपीसी 41(1)(अ) के तहत नोटिस देकर पुलिस ने छोड़ दिया है।
रिपोर्टर