
चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2024
- 189 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आऐ दिन छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में फौजदारी संहिता के तहत केस भी दर्ज करवा रही है। इसके बावजूद बिजली चोरी के घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों में कंपनी के सतर्कता विभाग ने अलग अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर 1,72,156 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए 4 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराया है। किन्तु इन तीनों मामलों में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी कु. गौरी प्रकाश परिसे व उनकी टीम ने पूर्णा गांव के गंगाराम हरीभो खंडागले के यहां छापामार कर बिजली चोरी का खुलासा किया है। खंडागले ने अपने आर्थिक फायदे के उद्देश्य से टोरेंट पॉवर कंपनी मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा पिछले एक साल में 3749 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 60,386.42 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने हंडी कंपाउड के समीप घर नंबर डी 1/74 पर छापामार कर घर मालिक वलिमोहम्मद अब्दुल हमीद को फ्यूज सेक्शन पीलर से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पिछले एक वर्ष में उन्होंने 3906 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 61,712.12 रूपये की बिजली चोरी की है। बिजली चोरी की एक अन्य घटना में हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया व उनकी टीम ने खाड़ीपार के रसूलाबाद, घर नंबर 2176 के दूसरे मंजिल पर छापामार कर बिजली उपभोक्ता खान इसरार मकबूल और अदनान इसरार खान को बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। शिकायत के अनुसार दोनों ने मिलकर पिछले एक वर्ष में 3401 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 50,057.94 रूपये की बिजली चोरी है। पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003.के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर