डुमरैठ में पंचायत भवन नहीं बनने पर ग्रामीणों में आक्रोश , मौके पर पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह

कैमूर ।। भभुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरैठ में पंचायत भवन निर्माण को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि डुमरैठ गांव में प्रयाप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध होने के बावजूद भी दूसरे गांव के सिवाना में बनाया जा रहा है। जिसमें पंचायत भवन पर जाने में भारी पैमाने पर ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिला पार्षद कैमूर विकास सिंह ने सभी ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला को रफा दफा किया। जिला परिषद विकास आयुक्त कैमूर से दूरभाष पर बात करके ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक समझाया। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन से समस्या का निजात नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन के अलावे हाई कोर्ट जाने के लिए मजबूर होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट