ब्यावरा में हुईं 6 लाख की चोरी का हुआ खुलासा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 नगदी रूपये किये बरामद

राजगढ़/ब्यावरा ।। जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (IPS) द्वारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा सिटी पुलिस ने कस्बा ब्यावरा से चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 6 लाख रूपये नगदी जप्त किये है ।

विदित हो कि दिनांक 29.01.2024  को सुठालिया रोड पेट्रोल पम्प के पास से ब्यावरा में फरियादी जगदीश पिता भवरलाल सोंधिया निवासी खाकरा तेजा का बैक ऑफ़ बड़ोदा से एफ डी के 6 लाख रूपये निकाल कर मोटर सायकल की डिग्गी मे रखकर ले जा रहा था सुठालिया रोड ब्यावरा मे पेट्रोल पम्प के पास अपने रिस्तेदार श्रीलाल सोंधिया से बात करने के लिए माँ वैष्णो देवी रेस्टोरेंट मे जाकर मोटर सायकिल को सड़क किनारे खड़ा कर रिस्तेदार श्रीलाल सोंधिया से बात करने लगा बापस आया तो देखा मोटर सायकल की डिग्गी खुली थी उसमे थैले मे रखे 6 लाख रूपये नहीं थे कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल की डिग्गी खोलकर 6 रूपये चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावर शहर में अपराध क्रमांक 50/2024 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य हेतु संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर व लोकेशन के आधार पर आरोपियों को बोड़ा पुलिस की मदद से आरोपी 1. जैकी  सांसी , 2. दीपक उर्फ डीपी  सांसी 3. लखन सांसी निवासी गुलखेड़ी सांसी को पकड़ कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये 6,00,000 रुपए का मशरुका जप्त किया गया

उक्त महत्वपूर्ण  कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, निरीक्षक नीलेश अबस्थी थाना प्रभारी बोड़ा, उनि. मोहरसिंह मंण्डेलिया, उनि. जीतेन्द्र चौहान, उप निरी धर्मवीर पैलेया, प्रआर. 544 शैलेंद्र सिंह, प्रआर. देशराज मीणा, प्रआर 54 संजय बाथम, आर प्रधुमन आर 759 दिनेश किरार, आर 890 चंद्रेश, आर. 656 संदीप दांतरे का विशेष योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट