दूसरे दिन भी राजनोली नाके पर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना

भिवंडी।। भिवंडी के राजनोली नाका पर देर रात तक चलने वाले आर्केस्ट्रा बार, होटल और डांस बार गुनाह गारों की पनाह गार साबित हो रही है। इस नाके के ठाकुर पाडा, अरिहंत सोसाइटी के आस - पास मुख्य सड़क पर चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय होने से दररोज महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र छिन लेने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस इन्हें पकड़ने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। नाके पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लगातार दो दिनों में दो महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया है। पहली घटना राजनोली नाका, यशवंत मिठाई वाले होटल के बगल, टायर पंचर दुकान के सामने शाम सवा चार बजे के दरमियान बालकुंम ठाणे जाने के लिए जयश्री जालींदार पाटिल ऑटो रिक्शा की इंतजार कर रही थी। इस दरमियान एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो अज्ञात बदमाशों ने 1,60,000 रूपये कीमत के मंगलसूत्र जबरन छीन कर ठाणे दिशा की ओर भाग निकले। वही दूसरे दिन अरिहंत सोसाइटी के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो बदमाशों ने धामणकर नाका की रहने वाली सुनिता गणेश मामीडाला के गले से 1 लाख कीमत के सोने का मंगलसूत्र छीन कर मोटरसाइकिल से भाग गये। बतादें कि राजनोली नाके पर यातायात विभाग,वन विभाग सहित कोनगांव पुलिस थाने की पुलिस चौकी है। इस नाके पर सदैव पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद मूल नाके पर ऐसी घटनाएं होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट