सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मृत्यु एक जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका अंर्तगत एक दिन के भीतर हुए दो सड़क हादसे में एक स्कूटी चालक महिला की मृत्यु हो गई है। वही पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को टेंपो ड्राइवर ने अपने टेंपो से टक्कर मार दिया है। जिसके कारण पार्क मोटरसाइकिल व कार दोनों को नुकसान पहुंचा है। नारपोली पुलिस ने पहले मामलें में एक अज्ञात वाहन ड्राइवर व दूसरे मामले में टेंपो ड्राइवर महाराम गंगाराम यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी, शंकर वाडी की रहने वाली मैथ्यू डिसूजा (67) अपनी जुपिटर मोटरसाइकिल से नासिक के ठाणे दिशा की ओर जा रही थी। कल शाम 5 बजे के दरमियान हाइवे पर स्थित ओवली खिंड, पाटिल होटल के सामने पहुंचते हुए अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। जिसके कारण वह सड़क पर गिर पड़ी। टक्कर मारने वाला ड्राइवर ने अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर  उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में कामतघर के रहने वाले संजय दुर्योधन गुप्ता रात दस बजे के दरमियान दापोडा गांव के गुप्ता कंपाउड के सड़क किनारे खड़े थे। इस दरमियान टाटा कंपनी के टेंपो ड्राइवर महराम गंगाराम यादव ने अपनी गाडी का संतुलन खो दिया जिसके कारण संजय के मोटरसाइकिल व पास खड़ी एक कार से जा टकराया। इस टक्कर से मोटरसाइकिल व कार दोनों को नुकसान पहुंचा है। नारपोली पुलिस ने टेंपो ड्राइवर संजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट