विधायक रमेश सिंह 24 फरवरी, शनिवार को करेंगे बहु प्रतीक्षित पट्टी नरेंद्रपुर सरपतहाँ मार्ग के जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास

शाहगंज ।। विधायक रमेश सिंह बहु प्रतीक्षित पट्टी नरेंद्रपुर सरपतहाँ मार्ग  के  जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास 24 फरवरी शनिवार  दोपहर 11 बजे पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में करेंगे। क्षेत्र वासियों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण के लिए मांग थी । विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को विधायक इस शिलान्यास कार्यक्रम के द्वारा पूरा करेंगे। दशकों से जानलेवा गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़क की दुर्दशा बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है  जब सड़क दरिया में तब्दील हो जाती है। आम जनमानस, राहगीरों और छात्र-छात्राओं को जलमग्न सड़क में से होकर आवागमन के लिए  विवश होना पड़ता है। सड़क की हालत खराब होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे राहगीरों के चोटिल होने और अप्रिय घटना घटित होने का डर बना रहता है। इस सड़क के बन जाने से आम जनता, राहगीर और स्कूली बच्चों को सहूलियत मिलेगी। विधायक रमेश सिंह का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों की गड्ढा मुक्ति के दावों को सच साबित करने की दिशा में  मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने  आम जनमानस से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सकुशल संपन्न बनाने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट