
नामी कंपनी का नकली जीन्स बनानेवाला युवक गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Nov 27, 2018
- 558 views
उल्हासनगर ।। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट जींस व पैंट बनाने वाले दुकान पर पुलिस ने छापा मारते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बतादें की विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने रॉयल रेसीडेंसी नामक टॉवर में एक ब्यापारी(डुप्लीकेट) बनावटी जींस व पैंट बेच रहा था जिसकी भनक लुइस फिलिप्स कंपनी के लोगो को पता चली ,इस दुकानदार को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से दुकान पर छापा मारते हुये लगभग चार सौ बनावटी जींस व पैंट बरामद किया है । इस मामले में दुकानदार अनिल प्रेमचंद्र कंजानि को कोलसेवाड़ी पुलिस हिरासत में लेते हुये उससे पूंछतांछ कर रही है,पुलिस के अनुसार इस गोरख धंदे में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है । लुइस फिलिप्स कंपनी के अधिकारी विजय यशवंत सांगेलकर की शिकायत पर आगे की तहकीकात कोलसेवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
रिपोर्टर