
देवदास टि्वीन्स बार एंड रेस्टोरेंट में ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 04, 2024
- 283 views
महिला सिंगर, वेटर सहित 81 लोग डांस बार से गिरफ्तार
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के मुख्य सड़कों के नुक्कड़ों पर आर्केस्ट्रा बार व डांस बार संचालित है। ऐसे आर्केस्ट्रा डांस बार देर रात तक चलने से गुनाह गारों के लिए पनाहगार साबित होती है। गत माह नारपोली पुलिस ने ऐसे तीन आर्केस्ट्रा बारों पर छापेमारी की कार्रवाई कर भारी संख्या में बार बालाऐ सहित ग्राहकों को गिरफ्तार कर बार मैनेजर व बार मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी क्रम में ठाणे शहर क्राइम ब्रांच पुलिस घटक -1 ने कल्याण - भिवंडी रोड़ के देवदास ट्रिवीन्स बार एंड रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर 8 सिंगर, 23 महिला वेटर, 22 पुरूष वेटर, 26 ग्राहक सहित बार मालिक व मैनेजर को अश्लील हरकतें करने के जुर्म में हिरासत में लिया है। सुत्रों की माने तो इस परिसर में 07 से 08 की संख्या में आर्केस्ट्रा डांस बार चलाऐ जाते है। कुछ लाॅजिग बोर्डिंग में बकायादे महिलाओ से जिस्म फरोसी का अवैध धंधा भी कराया जाता है। कोनगांव पुलिस ने ठाणे शहर क्राइम ब्रांच पुलिस घटक -1 के पुलिस हवलदार शब्बीर निजाम फरास की शिकायत पर गिरफ्तार सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 110, 117, 33 डब्लू और 131 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच कोनगांव पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर