नाबालिग युवक का अपहरण

भिवंडी।। भिवंडी के निज़ामपुरा पुलिस सीमा अंर्तगत कसाई वाडा परिसर से एक नाबालिग युवक का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुनाह रजि. क्र.330/2024 भादंवि की धारा 363 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कसाई वाडा परिसर के पीली बिल्डिंग के तल मंजिल पर रहने वाले रेहान हुसैन शेख (15) वर्षीय युवक दोपहर 2 बजे के दरमियान खेलने के लिए बिल्डिंग के नीचे गया था। किन्तु वह देर रात तक वापस अपने घर नहीं लौटा। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके पिता हुसैन शेर अली शेख  ने निज़ामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर अज्ञात कारण से अपहरण करने की घटना दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक विशाल पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट