बस ड्राइवर ने कार मालिक को मारी टक्कर, मौंत

भिवंडी।। शहर के अंजूरफाटा स्थित कोटक महिद्रा बैंक के सामने एक बस ड्राइवर ने कार मालिक को टक्कर मार देने की घटना घटित है। कार मालिक ने अपनी कार की निरीक्षण कर रहे थे। इस दरमियान बस ड्राइवर ने उन्हें पीछे से कुचल दिया है। जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर मौंत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र कलीम वसीम अंसारी की शिकायत पर बस ड्राइवर सैफ अली आलमगीर अंसारी के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ), 279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नदीनाका इलाके के रहने वाले अब्दुल वसाइम कादर अंसारी की सड़क दुर्घटना में मौंत हो गई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर के खुलासा केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट