महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों का आंतक छाया है। ऐसे बदमाश महिलाओं को शिकार बनाकर उनके गले से मंगलसूत्र की छिनौती आसानी से कर लेते है। पुलिस ऐसे बदमाशों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। इसी क्रम में एक बार फिर पदमानगर स्थित ज्योति बार के सामने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने शाम साढ़े 8 बजे के दरमियान पालिका की सफाई मजदूर सुनिता राजाराम तांबे को अपना शिकार बनाते हुए उनके गले से 70 हजाए रूपये कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तिओं के खिलाफ धारा 394,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रामदास कोलते कर रहे है। बतादें की इस परिसर में कई माह पूर्व दो पुलिस कर्मियों ने एक ऐसे ही बदमाश को महिला से मंगलसूत्र छीनकर भागते हुए गिरफ्तार किया था। इस परिसर में एक बार फिर छिनौती करने वाले बदमाश सक्रिय होने से नागरिकों में भय व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट