टोरेंट पॉवर की बिजली चोरी कर रहे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आऐ दिन छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में फौजदारी संहिता के तहत केस भी दर्ज कराया जा रहा है। इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव कु. निकिता अशोक मोरे की टीम ने हाइवे दिवा गांव में छापेमारी कर घर नंबर 16/ बी के मालिक गोपीनाथ विनायक म्हात्रे और पप्या गोपीनाथ म्हात्रे को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनो अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिजली को पोल से अवैध कनेक्शन कर बिजली कनेक्शन किया था और मीटर के आलावा पिछले एक वर्ष में 5774 युनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए 1,02,768.64 रूपये की बिजली चोरी की है। पुलिस ने बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट