भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका का 942 करोड़ 49 लाख 26 रुपये का बजट

किसी प्रकार के कर दर में नहीं हुई वृद्धि 


वर्ष के अंत में शेष 2 करोड़ 52 लाख 28 रुपये के बजट की मंजूरी


नागरिकों को सभी प्रकार की बुनियादी सेवाएं प्रदान करने पर विशेष जोर - पालिका आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुरा शहर महानगर पालिका के वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित बजट 796 करोड़ 35 लाख 17 हजार था और  वित्तीय वर्ष 2024-25 में महानगर पालिका के प्रारंभिक शेष राशि 161 करोड़ 97 लाख 93 हजार और प्रारंभिक शेष सहित कुल आय 942 करोड़ 49 लाख 26 लाख होने की उम्मीद है। इस वर्ष के आखिर में 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार शेष बजट मुख्य लेखा वित्त अधिकारी किरण तायडे ने मनपा प्रशासक व आयुक्त अजय वैद्य को प्रस्तुत किया। पालिका प्रशासक अजय वैद्य की अध्यक्षता में विशेष बजट बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाडे, विट्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड उपायुक्त प्रणाली घोंगे, मुख्य लेखा परीक्षक मयूर हिंगाणे, शहर अभियंता सुरेश भट अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इस मौके पर बजट प्रशासकीय समिति के सदस्यों के बीच बजट पर चर्चा की गयी और बजट को मंजूरी दी गयी‌।

भिवंडी पालिका मुख्यालय में बजट को लेकर प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर इस बजट की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बजट में कर दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्यों की समीक्षा की गई है। शहर के आसपास के इलाके में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग के लिए तीन नई अग्निशमन बाइक, दो मिनी फायर इंजन टेंडर उपकरण खरीदे गये है। पानी पुरवठा विभाग के लिए चार नये टैंकर खरीदा गया है। आरोग्य विभाग के लिए तीन जेसीबी खरीदी गई है। राष्ट्रीय नागरी आरोग्य अभियान के तहत बीजेपी अस्पताल इमारत का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि चार नये नागरिक आरोग्य केंद्रों का निर्माण किया जा चुका है। दिव्यांग लाभार्थियों को निम्नानुसार वित्तीय सहायता प्रदान की गई।  65 लाभार्थियों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये का निर्वाह भत्ता दिया गया। दस लाभार्थियों को व्यवसाय-वित्तपोषित छात्रों के लिए 50,000 रुपये प्रति व्यक्ति छात्रवृत्ति दी गई। तीन लाभार्थियों को 25,000 रुपये की शैक्षिक सामग्री और उपकरण गतिविधियाँ प्रदान की गईं।  दो लाभार्थियो को प्रत्येक को सहायक उपकरणों खरीद के लिए 25000 रुयपे अनुदान दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में निम्नलिखित बातों को विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। सीवेज परियोजना के लिए चार एसटीपी संयंत्रों में से एक को चालू कर दिया गया है। शेष तीन को क्रियान्वित करने का प्रस्ताव है। शहर के अजय नगर श्मशान भूमि में एक गैस वाहिनी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। महानगर पालिका का 50 बिस्तरों वाला बीजेपी दवाखाना शुरू करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने और आसपास क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार से तीन करोड़ का अनुदान मिला है। संपत्ति आय बढ़ाने के लिए सभी संपत्तियों का जीआईएस मैपिंग सर्वे किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सभी संपत्तियों का सर्वेक्षण कर उन संपत्तियों पर बेहतर कर लगाना और नगर निगम की राजस्व आय में वृद्धि करना है। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के तहत सात करोड़ और शहरी विकास के लिए नौ करोड़ का पालिका का हिस्सा का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2024-25 में बुनियादी सुविधाएं और महाराष्ट्र सुवर्ण नगरोत्थान अभियान के तहत सरकारी निधि से शहर में कुल बीस किलोमीटर लंबाई की 82 सीमेंट कंक्रीट सड़कें बनाने का प्रस्ताव है। पालिका स्कूल भवनों के सुदृढ़ीकरण और बेंच उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ करोड़ का प्रावधान किया गया है और 1800 बेंच उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। स्वर्गीय मीना ठाकरे नाट्यगृह जीर्णोद्धार कार्य को इस वर्ष पूरा करने के लिए सरकार से 15 करोड़ रुपये की निधि देने के लिए अनुरोध किया गया है और इसका कार्य प्रगति पर है।एकीकृत जल आपूर्ति योजना चरण क्रमांक 1 ए योजना के तहत निर्मित 16 पानी टंकियों में से दो टंकियां उपयोग में हैं और जल्द ही शहर में पानी की आपूर्ति को सुचारू करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पांच टंकियों को उपयोग में लाया जाएगा।

वर्ष 2024-25 में बीजेपी अस्पताल में सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 50 लाख का प्रावधान किया गया है और इसका उद्देश्य गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पन्न करना और पर्यावरण के अनुकूल बिजली बनाना है।  केंद्र सरकार प्रायोजित अमृत 2.0 जीरो अभियान के तहत जलापूर्ति परियोजना के लिए महानगर पालिका के हिस्से के एक सौ एमएलडी पानी के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कंप्रेस्ड बायोगैस परियोजना की स्थापना एवं पांच सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण, पांच स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, पांच स्थानों पर मुतरी बांधने तथा 3133 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने की बात कही गयी है। शहर के तीन बेघर आश्रय केंद्रों के रखरखाव और मरम्मत के लिए 60.40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।अग्निशमन विभाग के लिए 32 मीटर तक हाईराइज फायर टावर स्काई लिफ्ट की खरीद के लिए शासन से 14 करोड़ 8 लाख रुपये का अनुरोध किया गया है।

 प्रशासन ने इस बजट के माध्यम से शहर के सभी नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। शहर के विकास में सभी जन प्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इनके माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। आयुक्त ने सभी जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर विकास में नागरिकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।  यदि नागरिक समय पर अपना कर अदा करें तो नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं, यदि अनाधिकृत निर्माण के बिना निर्माण किया जाए तो विकास निधि बेहतर ढंग से जमा होगी। इस अवसर पर आयुक्त ने विश्वास जताया कि नगर पालिका की आय को विभिन्न तरीकों से बढ़ाना जरूरी है और इसमें सभी नागरिकों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ साथ पालिका के अर्थ संकल्प के माध्यम से शहर के नागरिकों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और विभिन्न नई विकास परियोजनाओं को लागू करने का प्रयास किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट