बिना इजाजत मोर्चा निकलना व हंगामा करना पड़ा भारी

पुलिस ने 8 नामजद सहित 200 पर दर्ज किया केस

भिवंडी ।। ठाणे पुलिस के मनाई आदेश के बावजूद शहर में अवैध तरीके से भीड़ इकट्ठा करने व मोर्चा निकालकर हंगामकर करना कुछ लोगो को भिवंडी में भरी पड़ गया। भिवंडी शहर पुलिस ने दो मामले में 8 नामजद व 200 अज्ञात लोगो पर बिना परमिशन मोर्चा निकलने व हंगामा करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई महादेव कुम्भार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बाद कामतघर से प्रांत अधिकारी कार्यालय तक सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर की मुख्य उपस्थिति में सैंकड़ों लोगों ने संकेत भोसले हत्या प्रकरण को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए मोर्चा निकला था। प्रांत कार्यालय तक मोर्चा पहुंचने के बाद प्रांत अधिकारी के मौजूद न रहने से आंदोलनकारियों ने कार्यालय के बाहर ही मुख्य सड़क पर बैठ गयें और अपनी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री और उपमुखमंत्री के खिलाफ जमकर घोषणा बाजी की। कुछ नाराज आंदोलनकारियों ने जस्टिस संकेत भोसले नाम का बैनर प्रांत अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर चढ़ कर बांध दिया। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने बिना परमिशन मोर्चा निकालकर अवैध तरीके से पब्लिक जमा कर नारेबाजी करने के कारण विभिन्न धाराओं के तहत दो एफआईआर किया है। जिसमे 7 नामजद व 150 से 200 लोगो पर केस दर्ज किया है।मामले की जांच कर रहे पीएसआई आशीष पवार ने बताया कि इस मामले में आयोजको को नोटिस जारी किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट