
बांधकाम के हिस्सोंदारों ने बिल्डर से 9 करोड़ की धोखाधड़ी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2024
- 272 views
भिवंडी।। भिवंडी में एक इमारत बांधकाम व्यवसायी से उसके ही पार्टनरों ने 9 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में बिल्डर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मैसर्स ब्राइट बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक रणमल जुगराज विरवाडियार, जीतेंद्र रणमल विरवाडियार, रोहित रणमल विरवाडियार और श्रीमती सपना जीतेंद्र विरवाडियार के नाम पर भिवंडी में अंजूर फाटा के मधुसूदन कंपाउंड और श्रीराम कंपाउंड नाम की दो जमीन है। मधुसूदन कंपाउंड के गाले बिक्री करने और श्रीराम कंपाउड में इमारत बांधने का लालच दिखाकर मुंबई के रहने वाले प्रकाश विमलचंद की 50% हिस्सेदारी और राजेश सूरजमल शाह ने 22.50% हिस्सेदारी का झांसा देकर उनसे करारनामा कर लिया।इसके अनुसार प्रकाश विमलचंद ने रुपये का निवेश किया। उन्होंने आगे लाकर पार्टनरशिप डीड बनाई। बिना किसी पूर्व सूचना या सूचना के अपनी बहू को नए भागीदार के रूप में नामित किया। फिर उन्होंने बिना किसी अधिकार के और मेरी अनुमति या सहमति के बिना मधुसूदन परिसर में गाले और जमीन को बेचकर वित्तीय धोखाधड़ी की और नौ करोड़ का लाभ कमाया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में ब्राईट बिल्डर एंड डेवलपर्स के मालिक रणमल जुगराज विरवाडियार, जीतेंद्र रणमल विरवाडियार, रोहित रणमल विरवाडियार और श्रीमती सपना जीतेंद्र विरवाडियार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर