भिवंडी शहर में फिर हुआ सड़क हादसा एक युवक की मौंत

भिवंडी।। शहर में बढ़ता ट्रैफिक व भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हादसों की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस छोटे से शहर में दररोज सड़क दुर्घटनाओं में एक जान चली जाती है। कभी सड़क तथा कभी बड़े वाहन इसके जिम्मेदार होते है। सीमेंट कंक्रीट रोड़ और पेवर ब्लाॅक जोड़ ऊपर नीचे होने से इसके कोर में आऐ दिन दो चाकिया वाहन ड्राइवर चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

भिवंडी कल्याण रोड़ पर स्थित विजय सेल्स दुकान के सामने दापोड़ा गोदाम से काम करके लौट रहे मोहम्मद असद मेहताब आलम मोमिन (19) को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार थी। जिसके कारण मोहम्मद असद मोमिन अपनी मोटरसाइकिल को लेकर बीच सड़क पर गिर पड़े और उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से काफी रक्त स्राव हो चुका था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरो ने इलाज के पूर्व उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। मृतक के परिजन आफताब आलम अब्दुल खालिद मोमिन ने बस ड्राइवर के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने बस क्रमांक एम एच 14 बीटी 3981 के ड्राइवर भरत विठ्ठल काले के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ),279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक मंगेश सांगले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट