पालिका प्रशासन का पानी चोरी करना पड़ा महंगा

पानी चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत होटल, कपड़ा डाइंग कंपनी मालिकों द्वारा पालिका की मुख्य जलवाहिनी में छेद कर भारी मात्रा में पेयजल चोरी करने व कई क्षेत्रों में कम दाब तथा कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी। नागरिकों की इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जलापूर्ति विभाग के प्रभारी अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में जल वाहिनियों की सुरक्षा करने, पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सात सदस्यों वाली टीम का गठन किया गया और पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी है। पथक प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के नफीस मोमीन, अरफात खान,शादाब बिंचू,संतोष भोईर, रत्नदीप भालेराव तथा लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ पालिका के जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है। इसी क्रम में पथक प्रमुख विराज भोईन ने अपनी टीम के साथ कुंभार अली, बैक आॅफ महाराष्ट्र के सामने पानी की लाईन का निरीक्षण करते हुए पाया कि नंद कुमार जाधव नामक व्यक्ति  ने पालिका के जल आपूर्ति विभाग से किसी प्रकार का अनुमति ना लेते हुए मुख्य जल वाहिनी में छेद कर पानी चोरी कर रहा था। इस कृत्य में पालिका को लगभग 35,000 रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। जिसकी शिकायत पथक प्रमुख विराज भोईर ने शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके खिलाफ भादंवि की धारा 379,430,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट