महिलाओं को एक-दूसरे की मदद कर आगे बढ़ना चाहिए - बेस्पोक स्कूल 'क्रिएटिव मैनर्स' की संस्थापक, डॉ.नम्रता श्रीवास्तव

भिवंडी।। टोरेंट पावर लिमिटेड ने महिला दिवस के मौके पर कंपनी की ओर से महिला कर्मचारियों के लिए भिवंडी के ओसवाल कॉलेज सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसस कार्यक्रम में टोरेंट पॉवर परिवार की 450 से अधिक महिलाएं सहभागी हुई थी। बेस्पोक स्कूल 'क्रिएटिव मैनर्स' की संस्थापक डॉ.नम्रता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ.नम्रता श्रीवास्तव ने अपने भाषण में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। 

बतादें कि डॉ.नम्रता श्रीवास्तव, बेस्पोक स्कूल 'क्रिएटिव मैनर्स' की संस्थापक है और 2019 में उन्होंने चार सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतीं, जिनमें पूर्व मिस इंडिया वेस्ट, “सुश्री”, इंडिया ग्लिटरटी क्वीन, मिस ऑरा और मिसेज रंग में जीत हासिल की है। एक रचनात्मक संचार विशेषज्ञ,भाषण लेखक, सार्वजनिक भाषण विशेषज्ञ, मीडिया और जनसंपर्क पेशेवर होने के नाते उन्होंने एक प्रेरक भाषण के साथ महिला टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं,उन्हें समर्थन की जरूरत है। महिलाएं अब अबला नहीं है। स्वयं ऐसे व्यवहार करें जैसे आप दूसरों के लिए 'आदर्श' हों। महिलाओं को एक-दूसरे की मदद कर आगे बढ़ाना चाहिए। हमें अपनी खुशी खुद ढूंढनी चाहिए, अगर आप दूसरों को खुश करते रहेंगे तो आप कभी खुश नहीं रह पाएंगे।

TEDx वक्ता डॉ. लकी कासट  ने अपने भाषण में कहा कि जीवन में सफलता का शिखर आसानी से प्राप्त नहीं होता है। उसके लिए हिम्मत रखनी होगी और जिद करके उस चोटी पर चढ़ना होगा. अगर दिल में मेहनत और दृढ़ संकल्प हो तो आप हिमालय को भी जीत सकते हैं। महिलाओं में वह दृढ़ संकल्प है, वे कड़ी मेहनत करती हैं और सफल होती हैं, प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ, प्रेरक वक्ता डॉ. लकी कासट ने उपस्थित महिलाओं का दिल जीत लिया।

टोरेंट पावर की महिला कर्मचारियों ने इस प्रेरणादायक सत्र के आयोजन के लिए टोरेंट प्रबंधन को धन्यवाद दिया। भाग लेने वाली कुछ महिला कर्मचारियों ने यह भी उल्लेख किया कि यह विचारोत्तेजक सत्र उन्हें अपने पेशेवर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट