बुलेट,ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल सहित चार वाहन चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहनों की चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। पुलिस प्रशासन वाहन चोरों पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हुई है। जिसके कारण वाहन चोरी करने वाले चोरों का मनोबल बढ़ गया है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से अज्ञात चोरों ने अलग अलग क्षेत्रों से एक बुलेट मोटरसाइकिल,ऑटो रिक्शा,होंडा मोटरसाइकिल सहित कुल चार वाहन की चोरी की है। स्थानीय पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक सांई बाबा मंदिर के पास ओम बिल्डिंग में रहने वाले प्रथम अशोक गुप्ता ने अपनी एक लाख कीमत की राॅयल बुलेट को अपने रहते बिल्डिंग के पार्किंग में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी की है। अंजूर फाटा स्थित अनमोल टेक्सटाइल मार्केट के पार्किंग में रमेश कुमार चुनीलाल सोलंकी ने अपनी 80 हजार कीमत की होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को पार्क किया था। जिसे

अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया है। इसी तरह निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत ठाणेगी आली के सार्वजनिक सड़क पर वेहेले गांव निवासी नरेश भास्कर पाटिल ने अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल को पार्क किया था। सुबह की अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। नागांव भिवंडी के रहने वाले किरण गुरु नाथ गुलवी की ऑटो रिक्शा हनुमान मंदिर के पास से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट