होटल से निकलता गंदा पानी नागरिक के लिये बना परेशानी का कारण

भिवंडी।। भिवंडी पालिका की सीमा से सटे खोणी गांव खाड़ीपार स्थित शान होटल से निकलता गंदा पानी नागरिकों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। इसी गंदा पानी में होकर मजदूरों को अपने कारखाने तक जाना पड़ता है। नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत होटल प्रबंधक से करने के बावजूद  मरम्मत नहीं करवाई गई। जिसके कारण नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।  

बतादें कि खाड़ीपार पुल के पास खोनी ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित शान होटल का गंदा पानी गल्ली में बहता रहता है। जिसके कारण मजदूरों को अपने कारखाने तक जाने व माल लोड़ करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजदूरों ने बताया कि यह पानी कई महीने से होटल से निकल कर गल्ली में बहता रहता है। इसी गंदा पानी में तेल मिक्स होने से फिसलन पैदा हो चुका है। जिस कारण कई मजदूर माल ढुलाई के दरमियान गिर चुके है। नागरिक ने इसकी शिकायत कई बार होटल प्रबंधक से की है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। नागरिकों ने ग्राम पंचायत अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट