अज्ञात ट्रेन की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत

सवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मोहनियां (कैमूर) ।। दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर भभुआं रोड रेलवे स्टेशन डाउन लाइन के बीच में एक व्यक्ति का शव मिला है हालांकि मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। जहां घटना स्थल पर पहुंचकर जीआरपी की पुलिस टीम ने मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की सुबह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन के बीच में एक व्यक्ति का शव मिला है किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को  शिनाख्त के लिए 72 घंटे सासाराम सदर अस्पताल में रखा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट