
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार उसके निशानदेही पर तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 14, 2024
- 295 views
संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
मोहनियां (कैमूर)- पिछले मंगलवार को मोहनियाँ थाना क्षेत्र के मोहनिया वार्ड नं० 16 निवासी मोहन गुप्ता का पुत्र शशि गुप्ता का टी०वी०एस० मोटरसाईकिल रजि०नं०- बीआर45जे-2464 को घर के पास चोरी कर लिया गया था जिसकी प्राथमिकी मोहनियां थाने में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। अज्ञात चोर को पकड़ने एवं चोरी के वाहनों को बरामद करने के लिए छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कल बुधवार को मोहनियाँ बस स्टैंड के पास से एक आरोपी तथा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअन गांव निवासी केदार बिन्द का पुत्र किशन कुमार है। आरोपी निशानदेही पर अन्य चोरी के तीन मोटरसाईकिल को सोनहन थाना क्षेत्र के बहुअन गांव से बरामद किया गया। बरामद मोटरसाईकिल के स्वामी का सत्यापन किया जा रहा हैं एवं इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही हैं।
रिपोर्टर