पिछले दो दिनों में तीन घरों में सेंधमारी

लाखों रूपये कीमत के आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में घरों में सेंधमारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अज्ञात चोर बंद घरों को निशाना बना रहे है जिसके कारण नागरिकों में इन चोरों को लेकर भय व्याप्त है। पिछले दो दिनों में अज्ञात चोरों ने शहर के विभिन्न बंद 3 घरों में प्रवेश कर लाखों रूपये कीमत के आभूषण व नकदी की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक खारबाव रोड़ के शिवाजी नगर में रहने वाली शशिकला शंकर गायकवाड़ सुबह अपने घर का दरवाजा बंद कर काम करने के लिए गई थी। इस दरमियान पूर्णा गांव के रहने वाले विकी शंकर गायकवाड़ ने उनके मकान की छत पर चढ़ कर प्रवेश किया और घर में रखा 60 हजार रूपये कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर लिया  है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह पूरानी ताडाली, कामतघर के ठाकराचा पाडा स्थित स्वामी गंभीरानंद आश्रम और शिव मंदिर में अज्ञात चोर रात के दरमियान आश्रम की पांच खोली का दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और रोक रकम, सोने के आभूषण और चांदी की पादुका लगभग 90,700 रूपये कीमत का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। इस आश्रम के बगल स्थित कल्पेश ठाकुर के घर के दरवाजे कुंडी चोरों ने तोड़ दिया है। गुरुकुल चलाने वाले प्रमोद सुरेश आहिरे ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। चोरी की तीसरी घटना में गोकुल नगर के शंकेश्वर दर्शन को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के पहले मंजिल पर फ्लैट के मालिक अभिषेक रमेश भंडारी ने अपने फ्लैट का दरवाजा रात के दरमियान आधा बंद किया था। जिसका फायदा उठा कर अज्ञात चोर ने फ्लैट में प्रवेश किया और एक लाख 19 हजार रूपये कीमत के आभूषण को चोरी कर लिया है। इस घटना की भंडारी ने निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट