गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी को किया नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मोहनियां (कैमूर) गुप्त सूचना पर पु०अ०नि० राजु कुमार छापामारी टीम के साथ विशेष छापामारी अभियान के तहत छापामारी के क्रम में मोहनियां वार्ड नं०07 स्थित सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल के सामने छापामारी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा उनके पास से नशीला पदार्थ / इंजेक्शन पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया के स्टूवरगंज वार्ड नंबर 7 निवासीअलाउद्दीन कुरैशी का पुत्र फिरोज कुरैशी है। वहीं दूसरा आरोपी मोहनियां थाना क्षेत्र के स्टुरगंज वार्ड नं० 07 निवासी अलाउद्दीन कुरैशी का पुत्र अफरोज कुरैशी है। जिनके पास से ब्युप्रेनोर्फिन इंजेक्शन डॉल्फिन 2 एमएल का 38 पीस फेनिरामाइन मेलेट इंजेक्शन एविल दो एमएल का 38 पीस, निडिल 38 पीस एवं उपयोग किया हुआ एक सिरिंज 5 एमएल का बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट