मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल आजमगढ़ के सहित सावधान में लगाया गया निश्चित स्वास्थ्य सिविल विभाग किया गया स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन

आजमगढ़ ।। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सुपर स्पेशलिस्ट बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने शिविर में दो सबसे अधिक बच्चों का किया निशुल्क इलाजआजमगढ़ मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से आए डॉक्टरों ने रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें जिले व आसपास के इलाकों से आए 200 से अधिक बच्चों को परामर्श दिया गया वह जांच की गई सिविल दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के तत्वधर में लगाया गयास्वास्थ्य सिविल के उपरांत शहर के एक होटल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मेदांता से आए वरिष्ठ बाल चिकित्सकों ने बच्चों की बीमारी में आई आधुनिक तकनीकी वह उपचार के विषय में चर्चा की इस संगोष्ठी में जिले के 50 से अधिक बल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भाग लियास्वास्थ्य संगोष्ठी में बाल कैंसर व रक्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बचा हुआ इलाज की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में खून की कमी होने पर बच्चों में जो लक्षण दिखते हैं उनमें से सिर दर्द स फूलना आंखों का पीला चिड़चिड़ापन चक्कर आना आदि प्रमुख है रक्त संबंधित विकार हल्के में लेकर जानलेवा तक हो सकते हैं ब्लड डिसऑर्डर से जुड़ी किसी भी समस्या में तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए l

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोली श्रीवास्तव ने बताया जन्मजात दिल के दोष उम्र के हिसाब से अलग होते हैं शिष्यों में मुश्किल या तेजी से सांस लेना अच्छे से स्तनपान न करना पसीना आना या स्तनपान करते समय सांस चढ़ना वोट है त्वचा का नीला पादना सैयोनोसित या वजन न बढ़ाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं कम उम्र से ही दौड़ने साइकिल चलाने खेलने से मजबूती दिल की नई पड़ती है यह एक्सरसाइज दिल को पंप करती है बच्चों को हर दिन दौड़ने कूदने और खेलने से बहुत सारे मौके मिलनी चाहिए 6 से 17 साल के बच्चों को हर दिन काम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधियां जरूर करनी चाहिएमेदांता से आई बाल मस्तिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचार्ज ने बच्चों में मिर्गी रोग पर चर्चा में बताया कि मिर्गी के लक्षण बेहोश होना बोलने में समस्या होना भावनाओं में बदलाव तनाव बात को समझने में परेशानी बच्चों का एक पल एक ही जगह पर देखना सांस लेने में परेशानियां मांसपेशियों में दर्द इत्यादि है मिर्गी का यदि सही तरीके से देखभाल और इलाज किया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है l

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ डॉक्टर दीपक पांडे ने मेदांता से डॉक्टर को धन्यवाद दिया वह भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क व सॉन्ग गोष्टी करने का अनुरोध किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट