
चौकीदार द्वारा पत्रकार व अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा की वायरल वीडियो का अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 17, 2024
- 324 views
कैमूर- जिला के चैनपुर थाना परिसर से संकलित वीडियो, जिसमें थाने में कार्यरत एक चौकीदार के द्वारा, अपने से वरिष्ठ विभाग के एक अधिकारी व पत्रकारों के विषय में अभद्रता का विगत दो दिनों से लगातार वायरल होने के बाद स्थानीय पत्रकारों में रोष फैला है इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान जारी होने की बात कही जा रही है ।
आपको बताते चलें कि विगत दो दिनों से एक वीडियो जो की किसी के द्वारा चैनपुर थाना परिसर से संकलित किया गया है लगातार सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। जिसमें थाने के अंतर्गत कार्यरत मझुई महाल के चौकीदार मोहम्द माविज अनम के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी सहित पत्रकारों को घर से उठाकर मारने जैसी गुंडागर्दी भाषा के प्रयोग से स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार द्वारा बताया गया कि वायरल वीडियो कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच चांद के इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया है जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा।
रिपोर्टर