
पैसे न देने पर किन्नर ने दुकानदार को पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 18, 2024
- 290 views
भिवंडी।। होली त्योहार के पूर्व तृतीय पंथी समाज की टोली बाज़ारों में चंदा मांगने के लिए सक्रिय हो चुकी है। प्रत्येक दुकानों के सामने तालिया बजाकर दुकानदारों से पैसा मांगते हुए दिखाई पड़ते हैं। इसमें से कुछ दररोज मांगने वाले है तो कभी कभी कोई दिखाई पड़ता है। ऐसे ही किन्नर समाज के एक दो सदस्यों वाली टोली ने कामतघर, भाग्यनगर स्थित केक शाॅप पर 100 रूपये चंदा मांगने के शाम 6 बजे के करीब गये थे, लेकिन दुकानदार ने किन्नर बालू व सोन्या को चंदा देने से इनकार कर दिया जिससे नाराज़ होकर दोनों किन्नरों ने दुकानदार ज्ञान प्रकाश विनय सिंह की पिटाई कर दी। केक का दुकान चलाने वाले ज्ञानप्रकाश सिंह ने दोनों किन्नरों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बालू व सोन्या नामक दोनों किन्नरों पर आईपीसी की धारा 452,337,506,34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। किन्तु दोनों को सी.आर.पी.सी. 41(1) (अ). के तहत नोटिस से देकर छोड़ दिया। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शंकर शिंदे कर रहे है।
रिपोर्टर