पहले किया प्रेम विवाह, डेढ़ साल में पति से परेशान होकर की आत्महत्या

भिवंडी।। शहर के फातमा नगर में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति की लगातार पिटाई से परेशान होकर आत्महत्या कर लेने की घटना घटित हुई है। इस घटना के बाद शांतिनगर पुलिस ने मृतक की बहिन की शिकायत पर उसके पति जुनैद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक गजाला अंसारी और जुनैद मोहम्मद हारून अंसारी का डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और अपने परिवार के साथ गजाला को लेकर फातमा नगर में रहता था। गजाला अपने पति जुनैद से दैनिक खर्चे के लिए पैसा मांगती थी और जुनैद घर पर देर से आने पर दोनों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता और उसका पति जुनैद उसके साथ मारपीट कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था।‌ जिसे तंग आकर गजाला ने 17 मार्च को आत्महत्या कर ली। मृत गजाला की बहन कौसर परवीन शेख ने जुनैद के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। शांतिनगर पुलिस ने जुनेद के खिलाफ पत्नी गजाला को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसकी मौत का कारण बनने का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक योगेश घोडके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट