दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा के दो मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 18, 2024
- 160 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में पिछले दो दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा के दो मामले दर्ज किये है किन्तु दोनों मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक अंजूर फाटा की निर्मल धारा अपार्टमेंट में रहने वाली मिनल प्रिन्स लुक्कड ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि उसके ससुराल चुड़ीघर बाजार, पाली राजस्थान के रहने वाले उसके पति लुक्कड, सासू इंद्रा लुक्कड, ससूर मोतीलाल लुक्कड, ननद मोनिका ने आपसी सांठगांठ पर शादी के बाद से ही मायके से दहेज लाने के लिए मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे और पैसा नहीं लाने बेटे की हत्या करने की धमकी देते हैं।
दूसरी घटना में उर्दू रोड़ चौथा निज़ामपुरा मोहल्ले के रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता महिला साहेबा खातून रिजवान मुल्ला ने निज़ामपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि पश्चिम बंगाल, जिला - हुबली बरहमपुर के रहने वाले उसके ससुराल पक्ष के रिजवान रबियल मुल्ला, रबियल रोशन मुल्ला, फातिमा बेग रबियल मुल्ला और अनुफा बेगम उस्मान मुल्ला ने मिलकर उसके पिता से 40 लाख रूपये उधार लिये थे जो आज तक वापस नहीं किये। शादी में भी सोने व चांदी के जेवरात भी लिये। शादी के बाद मायके से और दहेज लाने ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यही नही दहेज ना लेने पर उसके ससुराल पक्ष के रिजवान मुल्ला ने मारपीट की और जिसका विडियो अपने परिवार वालों को दिखाया। उसके परिवार वालों ने कहा कि इतना मारों वह आत्महत्या कर लें । निज़ामपुरा पुलिस ने
इस मामले में चारों के खिलाफ आई पीसी की धारा 498(अ),406,323,504,50634 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर