अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ घंटों बाधित

दुर्घटना से बचाव हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग हो अंडरपास का निर्माण

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पुसौली गोला बाजार दक्षिण दिशा की ओर से उत्तरी दिशा की ओर सड़क पार करने के क्रम में, अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, घटना से क्षुब्द स्थानीय लोगों ने घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन को किया बाधित, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर आवागमन का किया गया संचालन। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के घटांव ग्राम वासी हंस मिस्त्री सोमवार शाम समय लगभग 8:30 बजे थाना क्षेत्र के घटांव ग्राम वासी हंस मिस्त्री दक्षिण दिशा से अपने घर की ओर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को पर कर रहे थे की अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए जिससे कि घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना के सूचना से क्षुब्द स्थानीय लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु हर संभव सहयोग के आश्वासन से, समझा बूझाकर, शव का पंचनामा कर शव को गिरफ्त में लेते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन का परिचालन कराया गया। अंततःक्षशव को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधि पप्पू रावत एवं फाखराबाद गांव के पंच जनप्रतिनिधि मनीष कुमार उर्फ छोटू के द्वारा कहा गया, कि इस जगह में आए दिन सड़क पार करने के क्रम में घटना दुर्घटना होते रहता है। हम यहां के शासनिक अधिकारियों से मांग करना चाहेंगे, कि ऐसी दुर्घटनाओं से बचने हेतु अंडरपास का निर्माण कराया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट