
जान से मारने की धमकी के कारण पति ने की आत्महत्या, पडघा पुलिस कार्रवाई करने में कर रही टालमटोल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2018
- 534 views
भिमंडी ।। भिवंडी तालुुका के पडघा पुलिस स्टेशन क्षेत्र सीमाांतर्ग सावद नाके पर दुकान के सामने ट्रक पार्क करने का विरोध करने पर प्रतिस्पर्धा पति को जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के भय से भयभीत होकर पति ने विषारी औषध सेवन करके आत्महत्या कर ली है। इसलिए पति को धमकाकर आत्महत्या के उकसाने वाले आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग मृतक की पत्नी संगीता शिवाजी म्हात्रे ने राज्य के गृहराज्यमंत्री राम शिंदे के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।गौरतलब है कि सावद नाका स्थित मृतक शिवाजी हरी म्हात्रे के निजी तीन दुकान के गाले हैं जिसमें दो गाले को भाडे पर दिया है तथा एक गाले में इनका लडका रोहित म्हात्रे मोबाईल रिचार्ज दुकान चला रहा है।इसी दुकान के सामने खदान मालिक गोरखनाथ पाटिल ,प्रकाश पाटिल ,शनिवार पाटिल ,विशाल पाटिल ,महेंद्र पाटिल आदि के निजि आयवा ट्रक पार्किंग कर रहे थे।जिससे दुकान को अडचन निर्माण होो रहा था इसलिए ट्र्क पार्क करने के लिए मना कर दिया था। इसी कारण आक्रोशित इन ट्रक मालिकों ने मृतक शिवाजी म्हात्रे को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।उक्त प्रकार दो से तीन बार घटना घटित होने के बाद मृतक शिवाजी म्हात्रे सतत दबाव व भयभीत में रहने लगा था। इसी भयवश पति शिवाजी म्हात्रे ने ८ अक्टूबर की रात साढेआठ बजे के समय विषारी औषध का सेवन कर लिया जिसकी उपचार के दरम्यान मृृत्यु हो गई है।उक्त आत्महत्या प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने खदान मालिक गोरखनाथ ,प्रकाश ,शनिवार ,विशाल ,महेंद्र आदि के विरुद्ध भादंवि.३०६ ,३४ अन्वये फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।परंतु इन आरोपियों को पुलिस आर्थिक व्यवहार कर फौजदारी कार्रवाई टालने का प्रयास कर रही है जिसकारण आरोपी खुलेआम फिर रहे हैं उसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।इसलिए मेरे व मेरे तीन बच्चों के जीवन को धोखा निर्माण हुुुआ है इस प्रकार का आरोप मृतक पति की पत्नी संगीता म्हात्रे ने लगाया है।
रिपोर्टर