
ट्रक कार व मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 23, 2024
- 422 views
भिवंडी।। शहर व आसपास क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है। वाहन मालिकों में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने एक दिन के भीतर विभिन्न क्षेत्रों से ट्रक, कार और मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिरपुर धुले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर संभाजी नागो थोरात ने अपनी अशोक लेलैंड ट्रक क्रमांक MH 04 GC 0310 को निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत खाड़ीपार के तलवली नाका पर पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर 3,90,000 रूपये कीमत के ट्रक चोरी प्रकरण में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह चिंबीपाडा के रहने वाले चंद्रकांत काशीनाथ पाटिल की 30 हजार रूपये कीमत की होंडा कंपनी की स्पेंडर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चाचा नेहरु स्कूल के सामने से चोरी कर ली है। कशेली कोलीवाडा के रहने वाले दिलीप इंद्रपाल मढवी की मारुती इस्टिंगा कार क्रमांक MH04 KT 0300 को एकदंत को आॅप हौ.सोसाइटी के गेट के सामने से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है।
रिपोर्टर