नगर में कई स्थानों पर हुआ होलिका दहन, अल सुबह पहुंचे लोग होलीका तापने

तलेन ।। नगर तलेन में  को  होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।नगर  में एक दिन पहले मंगलवार को   यादव मोहल्ला, संजय कॉलोनी, गांधी चौक, गणेश मंदिर, चौधरी पुरा, सारंगपुर नाका सहित कई स्थानों पर होलिका सजाई गई थी  जहां पर महिलाओं ने  रात्रि में पहुंचकर पूजा अर्चना की। व सोमवार अलसुबह प्रातः 5:00 बजे होलिका का दहन किया गया। वहीं काफी संख्या में लोग बच्चों सहित होलीका तापने पहुंचे।

नगर की पारंपरिक ग़ैरो ने गमी वालों घरो पर जाकर डाला रंगनगर में हिंदु धार्मिक उत्सव समिति द्वारा व अन्य समाजजनों द्वारा पारंपरिक  गैर  निकाली गई तथा गमी वाले घरों पर पहुंचकर रंग डाला। वहीं युवाओं ने बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ पिचकारियों व अन्य माध्यमों से होली के त्योहार का लुत्फ उठाया। वहीं पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टि से नगर में मुस्तैद रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट