
छोटे भाई ने बड़े भाई के घर की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2024
- 219 views
भिवंडी।। शहर के शांतिनगर परिसर के गैबीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने छोड़े भाई के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में एहसान अली जावेद अहमद अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता एहतेशाम अहमद जावेद अहमद अंसारी व आरोपी एहसान अली जावेद अहमद अंसारी दोनों सगे भाई है और दोनों गैबीनगर के एक अपार्टमेंट के एक ही रूम में एक साथ रहते हैं। एहतेशाम अहमद जावेद अहमद अंसारी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि उसके छोटे भाई एहसान अली जावेद अहमद अंसारी ने 5 जनवरी से लेकर 20 मार्च के दरमियान मकान में रखा 1,74,450 कीमत के सोने का आभूषण व नकदी चोरी कर ली है। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर