ATM से छेड़छाड़, केस दर्ज

भिवंडी।। शहर में इन दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह के भीतर तीन एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने की घटना घटित हो चुकी है। इसी क्रम में अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर जकात नाका, आनंद दिघे चौक पर स्थित एच.डी.एफ.सी.बैक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना कल सुबह साढ़े 8 बजे के दरमियान अज्ञात बदमाश ने अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर नितीन राजकिशोर मिश्रा ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की कलम 380,511 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है। बतादें कि यह तीसरी घटना है। एटीएम मशीनों की सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति ना होने से इस प्रकार की घटनाएं दररोज घटित हो रही है। वही पर ठग भी ऐसी जगह सक्रिय है। जो हाथ की चालाकी से ग्राहकों की मदद के नाम पर एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर ग्राहकों को नकली कार्ड पकड़ा देते है और असली कार्ड के जरिये बैकों से पैसा निकाल कर ठगी करते है। नागरिकों ने एटीएम मशीन सेंटरों पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट