पौने तीन लाख की बिजली चोरी दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के खिलाफ सतत् कार्रवाई शुरू है। इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाक्रमों में कमी नहीं आयी है। इसी क्रम में एक बार फिर टोरेंट पॉवर कंपनी सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी राहुल पतिराम मौर्या व उनकी टीम ने पूर्णा गांव के घर क्रमांक 85 में छापामार कर प्रभाकर मोतीराम खंडागले को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिजली तार से अवैध कनेक्शन कर पिछले एक साल के भीतर 5796 युनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए 1,70,657.64 रूपये की बिजली चोरी की है। इसी तरह बिजली चोरी की एक अन्य घटना में कु. श्रद्धा सुशिल राव जोजारे व उनकी टीम ने काल्हेर गांव के राॅयल प्लाजा अपार्टमेंट में छापामार नयन पाटिल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। उन्होंने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिजली मीटर के इनकमिंग फेज न न्युट्रल टर्मिनल से छेड़छाड़ कर 4477 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,10,577.16 रूपये की बिजली चोरी की है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट